OTHERS

एआईएसएफ जिला कार्यालय में मनाई गयी कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती समारोह 

कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा किया गया ये सम्मान इन्हें बहुत पहले दे देना चाहिए था : बब्लू राज

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती एआईएसएफ जिला कार्यालय में राज्य परिषद सदस्य विकास ठाकुर के अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्र नेताओं द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित एआईएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज ने कहा आज कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा किया गया ये सम्मान इन्हें बहुत पहले दे देना चाहिए था।

 

बब्लू राज ने कहा की आज जब वोटों के गणित, सामाजिक ध्रुवीकरण और सियासी नफा-नुकसान के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग संवैधानिक मर्यादाओं और संवैधानिक प्रावधानों की धज्जियां उड़ा रहे हों और चाहे-अनचाहे वेबजह टकराव ले रहे हों तब जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और अधिक प्रासंगिक हो जाती है। उनका मानना था कि संसदीय परंपरा और संसदीय जीवन राजनीति की पूंजी होती है जिसे हर हाल में निभाया जाना चाहिए। उनकी चिंता के केंद्र में हमेशा गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े और समाज के शोषित-पीड़ित-प्रताड़ित लोग रहे हैं। शायद यही वजह रही है कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कर्पूरी ठाकुर ने सदैव लोकतांत्रिक प्रणालियों का सहारा लिया. आज के नेताओं को उनसे सीखने की आवश्यकता है उनका जीवन सादगी भरा रहा है। इस अवसर पर एआईएसएफ से साथी ऋषभ कुमार, अमित कुमार, राहुल ठाकुर, प्रिंस इदरीसी, सद्दाम शाह, मुन्ना सिंह, आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button