ENTERAIMMENT

आवे के परी हो मईया….गीत गाकर नम्रता ने किया 19 वा भव्य देवी जागरण का आगाज

कोइरपुरवा में आयोजित देवी जागरण में स्थानीय व मुंबई से आए कलाकारों ने सारी रात दर्शकों को झुमाया

न्यूज विजन । बक्सर
शहर के कोइरपुरवा मोहल्ले में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय और बाहर के कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की सारी रात दर्शक झूमते रहे। बता दे की उक्त देवी जागरण महोत्सव का आयोजन लगातार 19 वर्षो से मंच उद्घोषक पिंटू सिंघानिया द्वारा आयोजित किया जाता रहा है।

मां काली की आरती करते कलाकार

देवी जागरण उद्घाटन राजद नेता डॉ पुनीत सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया और कहा की भागम भाग और व्यस्ततम जिंदगी में मनोरंजन बहुत जरूरी है। पिंटू सिंघानिया द्वारा पिछले 19 वर्षो से देवी जागरण का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें भोजपुरी जगत के एक से बढ़कर एक कलाकार आते है और बक्सर वासियों का मनोरंजन करते है। जो काफी सराहनीय है। सिंघानिया के प्रति कलाकारों और दर्शकों का प्रेम देखकर बहुत ही अच्छा लगा काफी व्यस्त समय निकालकर कलाकार का यहां पहुंच जाना इनका प्रेम दर्शाता है।

कार्यक्रम प्रस्तुत करती इशरत जहां

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद की अध्यक्षा कमरून निशा, उप चेयरमैन इशरत बानो, पूर्व अध्यक्ष मीना सिंह, समाजसेवी राजेश यादव, महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक बिना मानवी, अरुनीमा, पूनम सलूजा, डॉ भूपेंद्र नाथ, युवा नेता रामजी सिंह समेत कई वार्ड पार्षदगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बटेश्वर यादव

महोत्सव का शुभारंभ नम्रता के देवी गीत जवाना बने सिंकियो न डोले हो…से किया जिसके बाद आवे के परी हो मईया… और एक से बढ़कर एक देवी गीत प्रस्तुत किया। जिसके पश्चात मुंबई से इशरत जहां ने देशभक्ति गीत ऐ गुजरने वाली हवा बता …से दर्शकों को झूमा दिया और कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत की। इसके अलावा बटेश्वर यादव ने सावन में भगवान शिव का गीत प्रस्तुत किया जिससे दर्शक झूम उठे। वही गायक सह अभिनेता विशाल गगन ने ओम नमः शिवाय…, बम बम भोले गाकर दर्शकों को झूमा दिया। इसके अलावा बृजेश सिंह, भूटाली मैन, अर्चना तिवारी, सोनू पाण्डेय समेत कई नामी गिरामी कलाकारों का जमावड़ा लगा रहा।

राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत करती बनारस से आए कलाकार

इसके अलावा बनारस से आई रिया पटेल एंड ग्रुप ने राधा कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत किया जिसके बाद मां काली का तांडव की प्रस्तुति की गई। जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। वही मां काली के तांडव के बाद उनकी आरती समाजसेवी राजेश यादव व मंचासिन कलाकारों द्वारा की गई।

मां काली की आरती करते समाजसेवी राजेश यादव

देवी जागरण का संचालन पिंटू सिंघानिया और बनारस से आई निधि तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी ओमजी यादव, रवि तिवारी, राजेश समाजवादी, हिटलर कुशवाहा, लड्डू, आशीष, सिट्टू यादव, शेखर आदि की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button