आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति सांसद मेधा सम्मान के तहत मिलेगा 50 हजार
मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में होगी सहूलियत




न्यूज विजन | बक्सर
आर्थिक तंगी से जूझ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब जेईई, एनईईटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मार्गदर्शन में एवं युवा अंस्टोपेबल संस्था की सहायता से सांसद मेधा सम्मान छात्रवृत्ति कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि प्रतियोगी परीक्षाा की तैयारी कर रहे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके। इस व्यवस्था के जरिये मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में काफी सहूलियत होगी और वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
एक छात्र को 50 हजार रुपये की मिलेगी छात्रवृत्ति
सांसद मेधा सम्मान छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत पात्र मेधावी छात्र-छात्राओं को 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए चयन मानदंड निर्धारित किये गये हैं। सबसे पहले तो छात्र बक्सर लोकसभा क्षेत्र का स्थानीय निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही 10वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक बिहार बोर्ड से और अन्य बोर्ड से 90 प्रतिशत अंक अनिवार्य किया गया है। परिवार के मुखिया की आय प्रति वर्ष 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके अलावा छात्र को उस शिक्षण संस्थान का प्रवेश रसीद प्रस्तुत करना होगा जिसमें उसने दाखिला लिया है।








15 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
इस योजना में शामिल होकर लाभ प्राप्त करने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं आगमी 15 अगस्त 2023 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इस योजना में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को अंतिम चरण में उन्हें संबंधित दस्तावेजों की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 21 अगस्त को स्थानीय एमपी हाई स्कूल में सांसद मेधा सम्मान योजना के तहत परीक्षा होगी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।

