CRIME
आरपीएफ ने 34 व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा व अन्य मामलों में पकड़ा, 7005 रुपए वसूले गए




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को आरपीएफ द्वारा निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के आदेशानुसार रेलवे अधिनियम ड्राइव के तहत चलाए गए अभियान के क्रम में कुल 34 व्यक्तियों को अवैध रूप से महिलाओं व दिव्यांगो के लिए आरक्षित कोच, अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार करने, नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने के अपराध में पकड़ा गया। जिन्हें अग्रिम करवाई वास्ते माननीय न्यायालय अग्रसारित किया गया।











इसके अलावा टीटीई को सहयोग देकर कुल 10 यात्रियों को बिना उचित टिकट के एसी कोच में पकड़ा गया जिनसे जुर्माना स्वरूप कुल 7005 रुपए वसूले गए। उपरोक्त अभियान में एसआई दिनेश चौधरी, एएसआई सुनील कुमार, आरक्षी राजमुकुल, आनंद बहादुर सिंह व आरक्षी बिंदेश्वर कुमार शामिल थे।

