OTHERS

आजाद भारत में गुलाम है पीडीएस दुकानदार : श्रीकृष्ण चौबे 

छठे दिन भी जारी रहा जन वितरण  दुकानदारों का हड़ताल, ब्रह्मपुर में बैठक कर मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का लिया संकल्प

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फेडरेशन के संयुक्त राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठवें दिन भी जारी रहा।  इस दौरान प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण बिहारी चौबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

 

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने कहा की आजाद भारत में गुलाम पीडीएस दुकानदार है इनको भारत सरकार या राज्य सरकार से विक्रेताओं को काम के बदले कोई भी दैनिक मजदूरी राशि नहीं दी जाती है। केवल कमीशन ₹90 प्रति क्विंटल की मार्जिन मनी कमीशन पर काम करते हैं और लगभग जबकि एक विक्रेता को लगभग 40 क्विंटल से 70 क्विंटल खदान का आवंटन है। इस पर विक्रेताओं का परिवार कैसे जीवित रहता है यह सरकार कुछ सोचना चाहिए। इसी मांग को लेकर गुजरात, राजस्थान, केरल, कर्नाटक के तर्ज पर बिहार के भी विक्रेताओं को और ऑल इंडिया के विक्रेताओं को राशन डीलर को 50000 हजार मासिक आमदनी का व्यवस्था करें सरकार ताकि इस कार्य में लगे तीन व्यक्तियों का पालन पोषण हो सके। कंट्रोल एक्ट 2001 को सरकार लागू करें जिसमें साप्ताहिक छुट्टी, अनुकंपा अन्य व्यवस्था सरकार से जो मिल रही थी वह राशन डीलरों को प्राप्त हो सके। अन्य राज्य की तरह मार्जिन मनी ₹300 प्रति क्विंटल किया जाए। अगर सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तो अब रोड पर उतरेंगे राशन विक्रेता। बैठक का संचालन अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष बक्सर जीत नारायण राम, शिवचंद सिंह, धीरेंद्र तिवारी, पारस सिंह, बसंत राय, ओसिया अहमद, बैद्यनाथ यादव, लाल साहब सिंह, मुन्ना राम, भरत ओझा, सुनील सिंह, पप्पू श्रीवास्तव समेत अनेको पीडीएस दुकानदारों ने भाग लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button