अपनी मांगों को लेकर किसान सलाहकारों ने खरीफ अभियान कार्यक्रम के दौरान काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
किसान सलाहकारों को जनसेवक घोषित करने समेत तीन अन्य मांगों को लेकर किया विरोध




न्यूज विजन | बक्सर
मांगों की अनदेखी पर भड़के बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर जिला ईकाई ने शनिवार नगर भवन में आयोजित जिलास्तरीय खरीफ महाभियान में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान नगर भवन के मुख्य गेट पर किसान सलाहकारों ने कृषि विभाग और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जिला में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। कहा कि किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर समायोजन करने की मांग को लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आगामी 1 जून को जिला कृषि कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। वहीं 4 जून को राज्य स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रस्तावित है। किसान सलाहकारों ने कहा कि विभाग के द्वारा किसान सलाहकारों को लगातार उपेक्षित किया जा रहा है। यही वजह है कि संघ के द्वारा मजबूर होकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया, इसकी सारी जवाबदेही कृषि विभाग एवं बिहार सरकार की होगी।
किसान सलाहकार अशोक कुमार सिंह, दीनबंधु राय, मिथिलेश कुमार, विजेंद्र कुमार ठाकुर, परमेश सिंह, जय प्रकाश राम, संजय ओझा, मनिष प्रताप सिंह, रितेश कुमार, रमेश पांडेय, रामधारी पासवान, रामाकांत राम, अवधेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार आदि ने काली पट्टी बांध कर जिला स्तरीय खरीफ अभियान में शामिल हुए।

