अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई की बैठक में संघ की मजबूती पर चर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई की बैठक पूर्व कोषाध्यक्ष श्रीनिवास राम के आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हीरालाल द्वारा की गई।








बैठक के दौरान चर्चा करते हुए संघ के सदस्यों ने सर्वप्रथम संत शिरोमणि रविदास जयंती 26 फरवरी को रविदास आश्रम पर मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जयंती समारोह की रणनीति तय किया गया। वही संघ के सुदृढ़ीकरण पर विचार करते हुए इसका प्रखंड स्तर तक विस्तार पर भी चर्चा हुआ। वहीं बाबा साहब की अंबेडकर चौक पर प्रतिमा के सौंदर्यीकरण और प्रतिमा के चारों तरफ पीतांबर की व्यवस्था किए जाने हेतु प्रशासन से अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में रमेश चंद्र राम, अमित कुमार, कुलश्रेष्ठ चौधरी, जनार्दन राम, श्रीनिवास राम, पारसनाथ, मनोज कुमार भारती, चंद्रमा राम, जगदीश राम, अरुण कुमार, महेंद्र राम समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को नववर्ष की डायरी व कैलेण्डर भेंट किया गया।



