OTHERS

अग्नि सुरक्षा जागरूकता एलईडी वैन को एसपी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

जिलेभर में घूम घुमकर अग्नि सुरक्षा की दी जाएगी जानकारी, अग्निकांड होने की स्थिति में  डायल 101 करे या 7485805930,31 एवं 7667810014 पर सुचना दें 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार अग्निशमन सेवा एवं गृह रक्षा वाहिनी के तत्वावधान में अग्नि आपदा से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में निरंतर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे चरण में एलईडी वैन को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने जिला समादेष्टा सह अग्निशमन  कार्यालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 

जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बताया की यह रथ बक्सर एवं डुमराव के शहर /गॉव/मुहल्ले में घूम घूम कर आग से बचाव की जानकारी प्रचार प्रसार के माध्यम से करेंगी। वही  पुलिस अधीक्षक  ने अग्निशमन विभाग की इस पहल को सराहा और नागरिकों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने जिले के निवासियों से सावधानी पूर्वक और सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए त्योहार मनाने पर ज़ोर दिया। साथ ही किसी भी अग्निकांड होने की स्थिति में  डायल 101 करे या 7485805930,31 एवं 7667810014 पर तुरंत सूचित करने का सुझाव दिया।

 

मौके पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी विशुनदेव सिंह, पुअनि अंगद सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस, अग्निशमन एवं गृहरक्षक बल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button