अगर बाबा साहब द्वारा बनाया गया संविधान नहीं बचा तो गरीब गुरबा लोग न सांसद बनेंगे न ही विधायक : मो. नवाज आलम
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की हुयी बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राज्य सरकार कर रही है अपना वादा पूरा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूरे प्रदेश मे सभी प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को बक्सर मे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी एवं प्रखण्ड अध्यक्षों का सम्मान समारोह सह समीक्षात्मक बैठक नगर के स्टेशन रोड स्थिति रिगल मैरेज हॉल मे जिलाध्यक्ष इफ्तखार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसका संचालन मो वशीम खान ने किया।










बैठक मे जिला कार्यकारिणी एव प्रखण्ड के अध्यक्षों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मो,नवाज आलम उर्फ़ अनवर आलम उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी का धर्म है डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर साहब द्वारा दिए गए संबिधान को बचाना। संबिधान का देन हैं की हमारे जैसा किसान का बेटा आरा सदार विधानसभा क्षेत्र का विधायक बना। जो की आज आपके बीच आकर बोल रहा हू । यदि संविधान सूरक्षित नही रहेगा तो हमारे जैसे लोग न विधायक बनेंगे ना भागवतिया देवी जैसी औरत लोकसभा की सांसद बनती। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है की संविधान को बचाए। और निर्वाचन आयोग द्वारा जो वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा रहा था उसमे हमसभी अपनें अपने गावं घर के जो लोग अगल बगल के लोगो का नाम आधिक से अधिक वोटर लिस्ट में चढ़वाएं। और गॉव गॉव मे जाकर सरकार द्वारा जनता के हित मे किए जा रहे कार्य व उपलब्धियों को जनता के बीच रखे। और जनता के बीच वोट के महत्व को समझाए।जिस प्रकार से हमारी सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए सभी विभागों मे भारी भरकम बहाली निकाल कर बेरोजगारी दूर कर रही है। इसको भी जनता के बीच अच्छी तरह से रखना चाहिए।
इस कार्यक्रम में राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, मो आजीज अहमद, मो तमन्ना, मो इस्लाम आंसारी, मो मेहंदी हसन, आली हसन, भुट्टो खान, जिला मिडिया प्रभारी हरेन्द कुमार सिंह, धनपती चौधरी, सत्येंद्र आज़ाद,अ खिलेश कुमार सिंह, प्रेम खरवार, मो मेराज़, विनोद यादव मनोज ठाकुर, जवाहरलाल पासवान, संतोष भारती, प्रदेश महासचिव निर्मल सिंह कुशवाहा, आफताब आलम, मिरहमज़ा, शिव बचन सिंह, ब्रिज बिहारी सिंह समेत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

