OTHERS
अंजली ट्रेडिंग चायपत्ती की दुकान का रोटरी अध्यक्ष ने किया उदघाटन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शनिवार को रोटेरियन अनिल केशरी के नए प्रतिष्ठान चंद्र मंदिर के सामने अंजली ट्रेडिंग होलसेल तथा खुदरा चायपत्ती की दुकान का उद्घाटन रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में रोटेरियन प्रदीप जयसवाल, गोपाल केशरी, कृष्णानंद सिंह, मनीष पाण्डेय, सतेंद्र सिंह, रवि निर्मल, एस एम साहिल, मनोज वर्मा इत्यादि उपस्थित रहें।

