OTHERS

न्याय व साहित्य को समर्पित रहे वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय घनश्याम मिश्रा की 18वीं पुण्यतिथि मनायी गयी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में शनिवार को बार भवन में वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय घनश्याम मिश्रा की 18 में पुण्यतिथि मनायी गयी।  जिसकी अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने किया जबकि संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया।  वही कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश आनंद नंदन सिंह व अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

कार्यक्रम  शुभारम्भ जिला जज आनंद नंदन सिंह द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।  जिसके बाद एक एक करके न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उनके द्वारा किये गए अनुकरणीय कार्यों के लिए उन्हें याद किया गया। आजीवन न्याय के पक्षधर रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के अध्यापक के तौर पर सेवा प्रदान किया एवं श्री मिश्रा ने भोजपुरी साहित्य के लिए अद्वितीय योगदान प्रदान किया। जिसमें गीता का भोजपुरी अनुवाद अमरावती कथा जिसका एक अंश चांदी का झुनझुना एम ए में पढ़ाया भी जाता है। उनके अन्य रचनाओं में चकबंदी विधान एवं तुलसीकृत पार्वती मंगल एवं जानकी मंगल का भोजपुरी अनुवाद काफी प्रचलित हुआ था। कार्यक्रम में सचिव बिंदेश्वरी पांडे, सरोज उपाध्याय, विष्णु दत्त द्विवेदी, गणेश ठाकुर, हृदय नारायण सिंह, राम जी मिश्रा, मनीष पाठक, मनीष पांडे के अलावा जेष्ठ पुत्र डॉक्टर कन्हैया मिश्रा, कपिंद्र किशोर भारद्वाज, बबलू उपाध्याय एवं अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही कार्यक्रम में आये आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन उनके पुत्र अधिवक्ता संजय मिश्रा ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button