जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट में बीएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का हुआ मेधा सम्मान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में बीएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ. जे.आर. चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। संस्थान में पीयूष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिवम आदित्य ने द्वितीय स्थान और रवि चौरसिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इन सभी ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इनके अतिरिक्त गोल्डी, सुजीत, राहुल, उज्ज्वल, नितेश, विवेक, नीभा, अनामिका, मोनिका, रोमा, जया, नेहा, नीरू, स्वास्तिका, सोनाक्षी, और मोनिका ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया।







प्राचार्य डॉ. चौधरी ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान पिछले दस वर्षों से कुशल शिक्षकों का निर्माण कर रहा है, जो बिहार के प्रतिष्ठित सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। आपको ज्ञात हो कि जी डी मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज एवं फाउंडेशन स्कूल ,बक्सर एक ही मार्गदर्शन में चलने वाले दो संस्थान है। 15 मई को जब CBSE ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम घोषित किए थे तो फाउंडेशन स्कूल ने जिले में बेहतरीन रिजल्ट देने वाला स्कूल बना था। जहां 10वीं में 68 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन मार्क्स अर्जित किए थे वहीं 12वीं के विज्ञान एवं वाणिज्य में 48 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन मार्क्स अर्जित किया। दोनों संस्थानों के परिणामों ने यह साबित किया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय में पठन पाठन का माहौल उत्कृष्ट स्तर का है।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने अपने उन दिनों को याद कर बताया कि जब बक्सर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहे विद्यालय स्तर की शिक्षा हो या महाविद्यालय स्तर की ,छात्रों को यहां से दूर किसी शहर में जान पड़ता था। उन्होंने आगे बताया कि गुणवतापूर्ण शिक्षा हेतु विद्यालय और महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप पढ़ाई कराई जाती है और साथ ही साथ उनके पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर विशेष बल दिया जाता है, ताकि सारे विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों का सामना सहज तरीके से कर सके। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने प्राचार्य और सभी प्राध्यापकों को भी उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, अरविंद सिंह आदि तथा कार्यालय अधीक्षक प्रकाश कुमार मिश्र, मनोज कुमार त्रिगुण, राजीव कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे।
वीडियो देखें :

