त्योहारों में गहनों की चमक पर चार चाँद, गंगाराम मदन प्रसाद ज्वैलर्स का स्पेशल ऑफर शुरू



न्यूज़ विज़न। बक्सर
नवरात्रि, धनतेरस और दीपावली जैसे शुभ अवसरों पर खरीदारी करना हर घर की परंपरा है। यही वजह है कि बक्सर जिले की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप गंगाराम मदन प्रसाद ज्वैलर्स (प्रो. अशोक सर्राफ) अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है शानदार ऑफर।








डायमंड ज्वेलरी पर सीधे 25% तक की छूट, ऑफर अवधि: 22 सितंबर से 31 दिसंबर तक, यानी पूरे त्योहार सीजन में 3 महीने से भी अधिक समय तक। दुकान की विशेषताएं :
* हॉलमार्क गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी
* 92.5 हॉलमार्क सिल्वर बर्तन
* 999 एमएमटीसी गोल्ड और सिल्वर कॉइन
* 999 सिल्वर व गोल्ड प्रतिमाएं
* विभिन्न प्रकार के आकर्षक बार (Gold & Silver Bars)




प्रोपराइटर अशोक सर्राफ का कहना है कि त्योहारों पर गहनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। हम चाहते हैं कि हर ग्राहक इस लंबे ऑफर का लाभ उठाये और अपने त्योहार को और भी खास बनाए। तो इस त्योहार सीजन अपने परिवार संग आइए, और परंपरा व आस्था से जुड़े इन खास पलों को गंगाराम मदन प्रसाद ज्वैलर्स की चमकदार ज्वेलरी से सजाइए।

