OTHERS

साहित्य और नयन एक ही है जिन्होंने समाज के सच्चाई को अपनी कलम से लिखा : बालक दास 

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा कुमार नयन की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक के समीप सिटी पैलेस के सभागार में कुमार नयन का तृतीय पुण्यतिथि पर  साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव क्षितिज केसरी के द्वारा किया गया। और सभा का अध्यक्षता गणेश उपाध्याय ने किया एवं मंच संचालन सीपीआई के जिला सह सचिव नागेंद्र मोहन सिंह के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का संयोजन एआईएसएफ के मिडिया इंचार्ज राहुल ठाकुर और एआईएसएफ के पूर्व जिला सचिव पृथ्वीराज ने किया।

 

पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए सीपीआई के जिला मंत्री ज्योतिश्वर सिंह उर्फ बालकदास ने कहा की साहित्य और नयन एक ही है जिन्होंने समाज के सचाई को अपने कलम से लिखा। वही डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा (सीपीआई एमएल)) ने कहा कि कुमार नयन दा जो वामपंथी विचारधारा के थे और उनका साहित्य से बहुत लगाव था वो लिखते भी थे तो समाज को आईना दिखाने के लिए और वही  मीना सिंह ( पूर्व चेयरमैन नप) ने कहा की साहित्यकार बनने के लिए पढ़ना जरूरी है और देश के युवा जितना पढ़ेंगे उतना बेहतर होगा। राजेश यादव ने भी आज के युवा को साहित्य और नयन को जानने का संदेश दिया और और वही कुछ साहित्यकार ने अपना और नयन जी के लेखन को गया और पढ़ा , इनके  अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने अपने अपने बातों को रखा  जैसे राजेश शर्मा, विश्वा यादव, दीपक यादव, गणेश मौर्य, कांग्रेस नेता सत्येंद्र ओझा, अंकित सिद्धार्थ, सरफराज सैफी, सदाम शाह (गुरु) , साहेब, फॉल्टन अंसारी, लकी जायसवाल, दीपेंद्र वर्मा, छोटे बाबू , पत्रकार नंदलाल, पत्रकार विमल जी ये और वही प्रलेश से डॉक्टर दीपक कुमार राय, असलम सर, धर्मेद्र कुमार, कुमार प्रशांत, कुमार अनुराग, विज्ञान, फलक, तपस एवं रामाधार सिंह, राम मुरारी जी, संदीप ठाकुर, और तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button