OTHERS
डॉ आर के तिवारी एवं ओमप्रकाश शुक्ला ने ली महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन की सदस्य्ता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के आह्वान पर संगठन विस्तार में महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के चिकित्सा सेल के हरिशंकर दुबे के सानिध्य में डॉ आर के तिवारी एवं ओमप्रकाश शुक्ला को फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रवि राज की उपस्थिति में सदस्यता दिलाई गई। मौके पर इटाढी संयोजक अनिरुद्ध तिवारी मौजूद रहे।








वही इस दौरान रवि राज ने कहा पुरे शहाबाद में महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन स्वास्थ्य शिक्षा के साथ बक्सर को विश्व पटल पर लेन के लिए मुहीम छेड़ रखा है। जिसको लेकर शहाबाद के सभी प्रखंडों में लोग फाउंडेशन के मुहीम में जुड़ रहे है।




