सात अक्टूबर से किला मैदान में शुभारंभ होगा इक्कीस दिवसीय विजयादशमी महोत्सव




न्यूज विजन । बक्सर
इक्कीस दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर रामलीला समिति की एक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडे को अध्यक्षता में मंगलवार को रामलीला मंच पर की गई। जिसका संचालन सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने किया।
बैठक में आयोजन संबंधित तैयारी को लेकर चर्चा की गई और इसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई। सर्वप्रथम समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा विशेष सदस्यता अभियान के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग अलग टोली का भी गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी वृंदावन की सुप्रसिद्ध रामलीला मंडल श्री नन्द नंदन लीला संस्थान के स्वामी करतार ब्रजवासी के द्वारा 21 दिनों तक दिन में कृष्णलीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा। उन्होने आगे बताया कि यह आयोजन आगामी 07 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। बैठक में सुरेश संगम, उदय सर्राफ उर्फ जोखन, कृष्ण कुमार वर्मा, गिरधारी लाल अग्रवाल, दिनेश कुमार जायसवाल, साकेत कुमार श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, श्रवण कुमार तिवारी, मदन कुमार दुबे, अजय कुमार वर्मा समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

