सदर प्रखंड की सेवानिवृत्ति एएनएम शशिकला का विदाई समारोह आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड सभाकक्ष में गुरुवार को सेवानिवृत हुयी एएनएम शशि बाला कुमारी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मिथिलेश सिंह ने किया एवं संचालन चिकित्सा संघ के राज्य संघर्ष उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया।








विदाई समारोह को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा एवं जिला के संयुक्त मंत्री महावीर पंडित ने कहा कि नियुक्ति के तिथि को ही तय हो जाता है कि 60 वर्षों के बाद सेवानिवृत्ति होना है इसके बावजूद इस विदाई की बेला पर हम यही चाहेंगे की शशि बालाजी सकुशल व सानंद रहें स्वस्थ रहें साथ ही साथ कार्यालय से भी कहा गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के लाभ को तत्काल भुगतान किया जाए। साथ ही साथ तमाम एएनएम को को इनसे सीख लेनी चाहिए जिन्होंने 35 वर्ष की सेवा बेदाग रूप से पूरी की और आप भी जनता के बीच जनता की सेवा करें ताकि जनता आपको खोजता रहे।


सभा में चंचल दुबे, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, साधना कुमारी, सुमित्रा कुमारी, मंजू कुमारी, पूनम कुमारी, नागेश दत्त पांडे, प्रिंस कुमार, कुंदन झा आदि उपस्थित रहे। कर्मचारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सौजन्य से अंग पश्चात देकर उन्हें विदाई दी गई।

