सदर अस्पताल में वर्षो तक सेवारत डा. भूपेंद्र का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
डॉ भूपेंद्र की चिकित्सीय सेवा को नहीं भूलेंगे जिले के लोग




न्यूज विजन । बक्सर
सदर अस्पताल में कई वर्षों तक सेवा देने के बाद 31 जुलाई को सेवा निवृत हुए वरीय चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र नाथ का सम्मान समारोह स्थानीय गोयल धर्मशाला में विभिन्न संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से युवा नेता आकाश कुमार उर्फ रामजी सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ भूपेंद्र नाथ सदर अस्पताल में कार्य करते हुए जिले के लोगो को जो सेवा किया है वो हमेशा याद किया जाएगा। ये ऐसे चिकित्सक है जो मरीजों को चैलेंज समझ इलाज करते थे। इनकी सेवा से जिले के लोग संतुष्ट रहते थे। सम्मान सह विदाई समारोह में नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा मीना सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के फाउंडर चेयरमैन डॉ. आशुतोष सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डुडु, डॉ. वी. के. सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, रामनाथ सिंह, सिध्देश्वर आनंद बक्सरी, रोहतास गोयल, सुरेश अग्रवाल, विक्की राय, मनीष तिवारी, राजेन्द्र सर, चंदन जायसवाल, नीलम श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही। सभा में उपस्थित सभी ने डॉ. साहब के सेवाभाव और जिम्मेवारियों का सही निर्वहन के लिए सराहना की।

