सत्यदेवगंज मुख्य सड़क किनारे अस्थायी दुकानों को प्रशासन ने कराया खाली, वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के सत्यदेवगंज स्थित मेन रोड किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को पूर्व से एसडीओ के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा पूरी तरह से खाली करा दिया है। वहीं सब्जी दुकानदारों को एलॉट वेंडिंग जोन में सब्जी दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है।










सब्जी दुकानदारों को खाली करवाने के दौरान बाजार मे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था। नगर के सत्यदेव गंज स्थित सूरज भट्ठी मोड से बैंक ऑफ इंडिया तक सडक पर लगने वाले अस्थायी दुकानों पर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। हालांकि नगर परिषद के माईकिंग एवं बार-बार के निर्देशों के आलोक में दुकानदारों ने अपेक्षाकृत सीमित क्षेत्र में एवं सीमित सामानों के साथ अपनी दुकानों को सजाया था। नगर परिषद ने दुकानों को सजाने के लिए बनाये गये फाउंडेशन को जेसीबी के माध्यम से साफ कर दिया। इसके साथ ही उन्हें दुबारा दुकान लगाने पर कारवाई का निर्देश दिया गया।
अतिक्रमण मुक्त करवाने के दौरान सदर अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना उपस्थित रही। वही अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत सडक के किनारे सजने वाली फल, सब्जी, मशाला समेत अन्य अस्थायी दुकानों को हटाया गया। ज्ञात हो कि नगर परिषद सडक पर सब्जी बाजार नहीं लगाने को लेकर पिछले कई दिनों से निर्देश जारी कर रहा था। सब्जी मार्केट को हटाने के लिए दुकानदारों को लगातार निर्देशित किया गया। इस दौरान नगर प्रबंधक मृत्युंजय सिंह, नरसिंह चौबे, विजय चौरसिया, नवीन कुमार पाण्डेय, अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

