OTHERS

शहरवासियों को अगले तीन दिनों तक झेलनी पड़ेगी बिजली में 40 प्रतिशत तक कटौती, बढ़ी परेशानी

चरित्रवन पावर हाउस में दस मेगावाट का मुख्य ट्रांसफार्मर ठनका गिरने से जला

न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी-पानी के दौरान शहर के पावर हाउस परिसर में ठनका गिरने से बिजली कंपनी के 10 मेगावाट का ट्रांसफार्मर जल गया। इससे शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आगामी 4 दिनाें तक बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। चरित्रवन स्थित पावर सब स्टेशन में 10 मेगावाट का मुख्य पावर ट्रांसफार्मर जल जाने से लाेगाें काे पहले के अनुपात में 40 प्रतिशत कम बिजली मिलेगी।

इस संबंध में बिजली कंपनी के एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि आंधी-पानी के दाैरान ठनका गिरने से पावर ट्रांसफार्मर जल गया है। अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार के अथक प्रयास से मंगलवार को पटना डीपो से पावर ट्रांसफार्मर रवाना कर दिया गया है। को बुधवार को सब स्टेशन काे उपलब्ध हाे जाएगा। उसके इंस्टाल व चार्ज कर बिजली की सप्लाई शुरू करने में चार दिनाें का समय लग जाएगा। तब तक दाे दस मेगावाट के पावर ट्रांसफार्मर से फीडराें में राेटेशन में बिजली की सप्लाई की जाएगी।

बता दें कि चरित्रवन स्थित पावर सब स्टेशन से शहर के टाउन फीडर, नया बाजार फीडर, फीडर, पीपी राेड फीडर, स्टेशन फीडर और बाइपास फीडर काे बिजली मुहैया कराई जाती है। इन फीडराें में आने वाले चार दिनाें तक उपभाेक्ताओ काे कम बिजली मिलेगी। डेढ़ घंटे की बिजली सप्लाई पर 45 मिनट की हाेगी कटाैती पावर ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली की सप्लाई का कम हाेना तय है। ऐसे में लाेगाें की परेशानी काे कम करने के लिए बिजली कंपनी ने बारी-बारी से फीडराें में बिजली सप्लाई करने के लिए राेटेशन तय किया है। बिजली कंपनी के एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि एक फीडर में लगातार 1.30 घंटे की बिजली सप्लाई करने के बाद 45 मिनट की कटाैती करते हुए दूसरे फीडर में बिजली की सप्लाई की जाएगी। इसी तरह से सभी छह फीडराें में बिजली की सप्लाई देने का राेटेशन तय किया गया है। राेटेशन में सप्लाई के दाैरान किसी फीडर में तय समय में फाल्ट आने की स्थिति में लाेगाें काे अंधेरे में रहना पड़ सकता है। क्याेंकि, फिर उस फीडर के उभाेक्ताओ काे अगली बारी का इंतजार करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button