विश्व दिव्यांग दिवस पर किला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर ऐतिहासिक किला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता गीत-संगीत पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नप अध्यक्षा कैमरून निशा उपस्थित रही वही विशिष्ट अतिथि के रूप में नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम और दन्त चिकित्सक आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।








समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दिलीप राम, सचिव प्रमोद केसरी, दिलीप राम, पप्पू जायसवाल, राजू, टी के सर, सतीश कुमार, प्रिंस इदरीसी, सुमित समेत सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता रामजी सिंह ने किया।




