OTHERS

विज्ञान प्रदर्शनी में हेरिटेज स्कूल के छात्र छात्राओं ने बनाया एक से बढ़कर एक मॉडल

अतिथियों ने बच्चो के वैज्ञानिक सोच को सराहा

न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार को हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर में बच्चों में वैज्ञानिक एवं सामजिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान सह सामजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा पाँच से नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सुषमा कुमारी ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हेरिटेज स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभागी बनाया जाए।

 

 

डॉ. सुषमा कुमारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में कक्षा पाँच से नौवीं और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने सौर और चंद्र ग्रहण + पवन मिल, दिन और रात, कृषि मॉडल, सौर परिवार, चंद्रयान-3, स्मार्ट शहर, दिन और रात/चंद्रमा की कलाएँ, फाउंटेन, एस्केलेटर, मानव ह्रदय आधुनिक शहर, सौर ऊर्जा सिंचाई प्रणाली, अपशिष्ट जल शोधन, कृषि मॉडल और शहर, विभिन्न प्रकार के वन, प्रदूषण के प्रकार, ऑटोमैटिक वाटर कूलर , पाचन तंत्र, अपशिष्ट जल प्रबंधन, लेज़र गृह सुरक्षा, अम्ल वर्षा, ऊर्जा कुशल स्मार्ट सिटी, पवन चक्की, परमाणु ऊर्जा प्लांट, डीएनए मॉडल, नेत्र मॉडल, हृदय कार्यशील मॉडल, मानव श्वसन प्रणाली, आदित्य एल-1, अलार्म लेजर सुरक्षा, वायरलेस पावर ट्रांसफर सिस्टम, न्यूरॉन, गुर्दा कार्य, सोलर कुकर, इलेक्ट्रिक क्रेन, पेरिस्कोप तथा तरह-तरह के प्रोजेक्ट बनाकर रचनात्मक मॉडल तैयार किए गए और उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ० प्रदीप पाठक ने आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों के अथक प्रयास को सराहा और विज्ञान के प्रति उनकी बढ़ती सोच और उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दर्शाने का प्रयास किया है कि आने वाला कल उनका है और वें अपनी नयी वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्दन कुमार द्विवेदी और विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने सम्मिलित रूप से किया। विद्यालय के निदेशक ने मुख्य अतिथि चन्दन कुमार द्विवेदी का स्वागत किया तथा उन्हें सॉल, पौधा एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गणमान्य अतिथियों में बक्सर के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ० श्रीनिवास चतुर्वेदी, डॉक्टर जय प्रकाश मिश्र , डॉक्टर प्रियरंजन चौबे एवं जीतेन्द्र मिश्रा, एवम अभिभावक गण उपस्थित रहे।

गणमान्य अतिथियों एवं अतिसम्माननीय अभिभावक गण ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा बनाये गए मॉडल के बारे में तीखे सवाल किये और बच्चों ने भी बड़े साहस और सूझबुझ से उनके जवाब दिए। जिन छात्रों ने प्रदर्शनी में मॉडल बनाये उनमें कक्षा 9 से हर्षित, पीयूष, निशांत, रजत ओझा – परमाणु ऊर्जा प्लांट, तनु, साक्षी, आकृति, अंजलि – डीएनए मॉडल, वैष्णवी, प्रज्ञा, यवी, श्रेया – नेत्र मॉडल, मुस्कान, प्रिया, समृद्धि – हृदय कार्यशील मॉडल, अदिति, स्नेहा, सृष्टि, आयुषी – मानव श्वसन प्रणाली, आयुष, विपुल, गयन्शु – आदित्य एल-1, यशराज, प्रकाश, सक्षम, भीम – अलार्म लेजर सुरक्षा, अतुल अनुराग, शिवम शुक्ला, प्रिंस सिंह, अनुराग सिंह – वायरलेस पावर ट्रांसफर सिस्टम, काजल, अनुष्का, सैमी – न्यूरॉन, सुशील, अनुराज, आदित्य राय – गुर्दा कार्य, आदित्य तिवारी, सुधांशु पांडे – सौर कुकर, वैष्णवी भारद्वाज – इलेक्ट्रिक क्रेन, अंशिक सिंह, निखिल कुमार – पेरिस्कोप, कक्षा 8 से शिवानी, पायल, अमृता, अनामिका – लेज़र गृह सुरक्षा, नव्या, आकृति, अंकिता, सिया केशरी – अम्ल वर्षा, आशीष, नमन, दिलशान, रोहित – ऊर्जा कुशल स्मार्ट सिटी, अनुराग कुमार सिंह, अंबरीश आनंद, आदित्य केशरी – पवन चक्की, कक्षा 7 से श्रेष्ठ, हर्षित, नैतिक, सत्यम – प्रदूषण के विभिन्न प्रकार, एम हयात खान – शीतक, दिव्या, हर्षिता – ग्राम क्षेत्र, जानवी, काजल, साक्षी – पाचन तंत्र, अंशिका, सगुन, अनन्या – अपशिष्ट जल प्रबंधन, कक्षा 6 से ख़ुशी, श्रेयशी, पूजा, सुरभि – आधुनिक शहर, सरिता, आराध्या, श्रेया, जानवी – सौर ऊर्जा सिंचाई प्रणाली, अर्चित पाठक, सूरज, दक्ष पाठक, अब्दुल, सब्दिक खान – अपशिष्ट जल शोधन, दीपांशु, आशीष, अंश – कृषि मॉडल और शहर, सताक्षी, अंशिता, स्वीटी, अंतिमा – विभिन्न प्रकार के वन, कक्षा 6 से श्रेया, वैष्णवी, श्रुति – सौर और चंद्र ग्रहण + पवन मिल, लक्ष्मी – दिन और रात, श्रेया, तन्वी – कृषि मॉडल, आयुषी, शिवानी, अंतिमा, आयुषी – सौर परिवार, एमडी रेहान, आशीष, विश्वजीत, आशुतोष – चंद्रयान-3, विप्लव, प्रतीक, विनीत, आदित्य – स्मार्ट शहर, प्रतीक राज सिंह, इशिका – दिन और रात/चंद्रमा की कलाएँ, अर्णव, अक्षिता, शिवम, आशुतोष – फाउंटेन, बालगोपाल, ऋषभ, वेदांत, प्रशांत – चलती सीढ़ी, आयुष, राहुल, अंशिका, अदिति – मानव हृदय आदि अपने गतिक मॉडल को प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा जिनमें रवि किशन सिंह, मनीष कुमार पांडेय, राजा बाबू, सुरेंद्र नारायण पांडेय, चंदा चार्या शर्मा, मीनू कुमारी, अलका कुमारी, पूनम कुमारी, शशि पांडे, सुरभि कुमारी, ओमप्रकाश, रजनी कांत उपाध्याय, संदीप कुमार, गणेश दत्त तिवारी, सतीश कुमार, विवेक चौधरी और अन्य शिक्षक उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के उद्घोषणा और अतिथि सत्कार की जिम्मेदारी विद्यालय के उपप्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंदु कुमार मिश्रा ने निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button