रोटरी क्लब के 119 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब के 119 वें स्थापना दिवस पर रेडक्रास भवन में सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 23 फरवरी 1905 को अमेरिका के चार दोस्तों द्वारा रोटरी क्लब का स्थापना की गई थी।








शुक्रवार को स्थापना दिवस के मौके पर रोटरी बक्सर द्वारा रक्तदान – महादान शिविर का आयोजन कर रोटरी इंटरनेशनल का 119 वां वार्षिकोत्सव मनाया, जिसमें कुल 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


रक्तदान शिविर में रोटरी के सदस्य
सतेंद्र कु० सिंह, अनिल जयसवाल, विनय कु ० सिंह, राजकुमार सिंह तथा रोटरी मित्र नीरज सिंह, रंजन कुमार, अभिषेक राय, शैलेश कुमार, दीपक कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रभारंजन, शिवशंकर सिंह, प्रियम प्रकाश, प्रियरंजन कुमार, निर्मल कुमार, राजा बाबू, आनंद ओझा, विजयंत सिंह, अभिनव राय, अभिषेक लोहिया और नीलेश सिंह ने स्वेच्छा से शिविर में शामिल होकर अपना रक्तदान किया।
इस आयोजन के अवसर पर रक्तदान शिविर के चेयर दीपक अग्रवाल, सचिव एस एम साहिल, अनिल केशरी, प्रदीप जयसवाल, कृष्णानंद सिंह, मनोज वर्मा, प्रिंस जयसवाल तथा प्रिंस कुमार उपस्थित रहें। साथ ही रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव श्रवण तिवारी, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी एवं अन्य स्टाफ का पर्याप्त सहयोग प्राप्त हुआ।

