राज्य स्तरीय वूशू प्रतियोगिता के दूसरे दिन बक्सर की खिलाड़ियों का दबदबा
फाइनल में बक्सर की शालू, पूजा और शिवानी ने मारी बाजी




न्यूज विजन । बक्सर
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन बक्सर द्वारा नगर भवन में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका विद्यालय वुशु अंडर 17, 19 खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल एवं नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को प्रारंभ किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अशोक कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र मिश्र, राकेश रंजन उपाध्याय, सत्येंद्र कुमार सिंह, वशिष्ठ प्रसाद, शामा परवीन, उर्मिला कुमारी, अंजू कुमारी, नीतीश कुमार, मदन राम कार्यपालक सहायक, चंदन कुमार कार्यपालक लिपिक एवं रोहित कुमार एकलव्य प्रशिक्षक का सराहनीय योगदान है।








दूसरे दिन खेल का परिणाम बुशु अंडर 17 उम्र कैटेगरी में फाइनल प्रतियोगिता में 36 किलो में शालू कुमारी बक्सर वंदना कुमारी सारण, 40 किलो में पूजा कुमारी बक्सर, आकृति कुमारी सिवान, 45 किलो में शिवानी कुमारी बक्सर रितिका राय कटिहार, 48 किलो में आनंदी राय पटना, पलक कुमारी मुजफ्फरपुर, 65 किलो में आंचन कुमारी कटिहार (स्वर्ण) चेतना कुमारी पश्चिमी चंपारण (रजत) एवं 70 किलो में साक्षी कुमारी मुजफ्फरपुर स्वर्ण है।

