मतदाता जागरूकता अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ, बुनियाद केंद्र से जागरूकता रथ को किया रवाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिले में मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा बुनियाद केंद्र में लोक सभा आम निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।








डीएम द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन प्रचार रथ के माध्यम से जिला के सुदूर ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में की अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डीएम द्वारा बताया गया कि निर्वाचन से संबंधित सुविधा प्राप्त करने हेतु सक्षम ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए सेवा/सुविधा प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही दिव्यांग एवं वृद्धजन निर्वाचकों एवं वरिष्ठ मतदाताओं (80+) को “सक्षम ऐप” के बारे में पीपीटी से जानकारी दी गई।


साथ ही सुगम मतदान हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के सुगम पहुंच तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था यथा इनके लिए मतदान केन्द्रों अलग से लाइन की व्यवस्था, चलने-फिरने में असमर्थ व्यक्तियों हेतु व्हील चेयर, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाती है। जिला पदाधिकारी के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां मतदाता अपना सेल्फी लेकर तथा इसे शेयर करते हुए अन्य मतदाता को जागरूक कर सकते हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर इत्यादि उपस्थित थे।

