बोलेरो ने साइकिल सवार और ऑटो में मारी टक्कर, दो की मौत छः घायल




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार की सुबह बक्सर आरा एनएच 922 मुख्य मार्ग पर देवकुली के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई वही अन्य छः लोग घायल हो गए है। स्थानीय लोगो ने बताया कि घटना सुबह 8 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो का चालक फुल स्पीड में था और सामने जा रहे साईकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भागने के दौरान ही उसने एक ऑटो में भी टक्कर मार दी। जिसके बाद साइकिल सवार व ऑटो में सवार यात्रियों को पुलिस के द्वारा रघुनाथपुर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां दो लोगो की मौत हो गई। वही अन्य लोगो को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। मौके से चालक फरार है।पुलिस वाहन के नंबर से वाहन मालिक व ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बक्सर से आरा की तरफ एक बोलेरो तेज रफ्तार से जा रही थी तभी साइकिल पर सवार होकर निजी कार्यों से ब्रह्मपुर चौरास्ता जा रहे 65 साल के कन्हैया यादव को पहले बोलेरो ने टक्कर मारी। स्थानीय लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, टक्कर मारकर तेजी से भागने के दौरान उसी लाइन में जा रही बोलेरो ने ऑटो को पुरवा गांव के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, इस हादसे में सेमरा गांव की एक 45 साल की महिला आशा देवी की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में भर्ती कराया गया है। वहां से डॉक्टरों ने सभी जख्मी व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया।









