OTHERS
बुनियाद केन्द्र में 90 दिव्यांगजनों, विधवाओं एवं वृद्धजनों के बीच डीएम ने किया कम्बल वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा बुनियाद केन्द्र में 90 दिव्यांगजनों, विधवाओं एवं वृद्धजनों को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण किया गया।








कार्यक्रम में जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा दिव्यांगजनों हेतु विशेष मार्गदर्शन शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें नेशनल कैरियर सर्विस पोटर्ल, स्टडी किट, टूल किट योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र उपस्थित रहे।

