बलिहार गांव में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान देव प्रतिमाओं का कराया गया भ्रमण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले का सिमरी प्रखंड अंतर्गत बलिहार गांव हर हर महादेव, जय भोलेनाथ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। मौका था स्थानीय गांव के इटावा टोला में 60 साल पुराना शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कर मंदिर में विधि विधान से शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। इसको लेकर श्रद्धालुओं द्वारा देव प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया।








देव प्रतिमाओं का नगर भ्रमण के दौरान आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पालकी को सजा कर शिवलिंग, गौरी माता, गणेश जी, नंदी जी,हनुमान जी सहित अन्य देव प्रतिमाओं को श्रृंगार करते हुए रखा गया था। नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा के साथ भारी संख्या ग्रामीण श्रद्धालु शिव मंदिर प्रांगण से ठाकुरबाड़ी, यादव टोली के गोवर्द्धन मन्दिर, ब्राह्मण टोला शिव मंदिर, बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, काली मंदिर सहित गाँव के अन्य मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों से गुजरे. इस अवसर पर हर हर महादेव, जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, राधे राधे, जय हनुमान, जय भोलेनाथ के जयकारे लगाए जा रहे थे. वहीं नगर भ्रमण में शामिल लोगों के स्वागत के लिए जगह जगह साफ सफाई कर फूल बरसाया गया। इस दौरान कई जगह शरबत और पानी की व्यवस्था भी की गई थी. वही नगर भ्रमण के दौरान देव प्रतिमाओं के दर्शन को ग्रामीण उत्साहित दिखे. इस दौरान भजन कीर्तन और आतिशबाजी से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।


भंडारे में पांच हजार श्रद्धालु होंगे शामिल :
नगर भ्रमण के दौरान गांव का माहौल पूरी तरह से भक्ति के रंग में डूबा दिखा. छोटे से लेकर बड़े तक उत्साह से लबरेज दिखे. हर ओर से सिर्फ हर-हर महादेव के जयघोष ही सुनाई दे रहे थे. वहीं नगर भवन के दौरान लोगों ने भगवान शंकर का आशीर्वाद लेते हुए सुख शांति व समृद्धि की कामना की. आयोजन समिति के सदस्य अधिवक्ता शिवशंकर सिंह एवं मुना सिंह ने बताया कि गुरुवार को भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा. इसकी तैयारी कर ली गई है. भंडारा में 5 हजार लोग शामिल होंगे. हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. वहीं इस पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान प्रवचन कर्ता स्वामी विवेकानंद चैतन्य जी महाराज के द्वारा श्रीराम कथा का रसपान भक्तों को प्रतिदिन कराया जा रहा है।

