बड़कागॉव मानसिंहपट्टी मे कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को सदर प्रखंड के मिश्रा के बड़कागाव मानसिंह पट्टी मे एक दिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 8 टीम शामिल हुई मुंगरोल, चक्की, मसर्हिया एवं अन्य। इस मैच का आयोजन युवाओं द्वारा किया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि युवा लोजपा के प्रधान महासचिव प्रहलाद मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ मे युवा लोजपा के जिला उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा भी उपस्थित रहे।











प्रहलाद मिश्रा द्वारा युवाओं का हौसला अफजाई किया गया एवं वे बोले की” बक्सर के युवाओं मे जितना ताकत लड़ कर जितने मे है उतना शायद कही ओर मे नही, मुलभुत सुविधा न मिलने के कारण वंचित रह जाते है लेकिन चिराग पासवान जी के “बिहार फर्स्ट ,बिहारी फर्स्ट” के तर्ज पर सभी युवाओं को मुलभुत सुविधा मिलेगा ताकि हमारा बिहार बढ़ सके। आयोजन मे चंचल, रोहित, प्रिंस के साथ सैकड़ो युवा मौजूद रहे।

