CRIME
बक्सर सिकरौल नहर मार्ग पर भभुअर के पास बाइक सवार से एक लाख चालीस हजार की लूट




न्यूज विजन। बक्सर
गुरुवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से बक्सर सिकरौल मुख्य मार्ग पर भभुअर गांव के समीप एक लाख चालीस हजार रुपए और एक मोबाइल लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित युवक के द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
घटना की पुष्टि करते हुए मुफसिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरेश कुमार ने बताया कि कोरान सराय के रहने वाले विक्की कुमार तुरहा ने आवेदन दिया है की गांव से बक्सर किसी व्यवसायी को पैसा देने आ रहे थे तभी भभुअर के समीप तीन बाइक बाइक सवार अपराधियों ने बाइक रोक कर इस लूट की घटना को अंज़ाम दिया है। लूट के बाद वे आराम से फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार की दोपहर है। मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच करते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है।









