फाउंडेशन स्कूल में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता व होली मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित
स्कूल की शिक्षिकाओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर मतदान करने का किया अपील




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को शहर के लालगंज स्थित फांउडेशन स्कूल में आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गयाI जिसमे जिला स्वीप आइकन अभिराम सुन्दर ने नदाँव पंचायत के सभी वोटरों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और उन्हें जागरूक किया I इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर सर, बीडीओ रोहित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोनिरुल शेख, नदाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे ।








जिला अवर निर्वाचन अधिकारी दीपांकर सर ने नदाँव क्षेत्र के जनता और विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी शिक्षक कर्मियों एवं ग्रामीण जन को मतदाता शपथ ग्रहण करवाया तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। वहीं फाउंडेशन स्कूल की सभी महिला शिक्षकों ने स्वीप जागरूकता को लेकर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतु महिला शक्ति के मौजूदगी को सुनिश्चित किया।


प्रकृतिवाद के संदेश को प्रचारित और प्रसारित करते हुए प्रसिद्ध लेखक निलय उपाध्याय के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। वर्तमान समय ये स्पष्ट संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में मानव सभ्यता के लिए प्राकृतिक संसाधन ही सबसे महत्वपूर्ण होंगे। हमें प्रकृति की ओर लौटना होगा और अपनी संस्कृति की प्राचीन परंपराओं को जानने, समझने और उन्हें अपनाने की प्रक्रिया ही सुखी और समृद्ध राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका रखेंगेI होली के पारंपरिक भक्ति गीतों की परम्परा के संरक्षण को हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
इस विद्या के कुछ कलाकारों द्वारा इस अवसर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक पी के मिश्रा द्वारा सामाजिक सौहार्द, भाईचारा, सदाचार, सादगी पूर्ण जीवन शैली और सहजता का संदेश दिया गया I इस अवसर पर उन्होंने सभी कलाकारों को अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. सी एम सिंह, डॉ सतीश चंद्र त्रिपाठी शिक्षाविद और समाजसेवी, डा श्रवण तिवारी सचिव रेड क्रॉस व समाजसेवी, भरत प्रसाद शिक्षाविद, दीपक पांडे प्रमुख आर्ट ऑफ़ लिविंग एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी, सरोज जी व्यवसायी एवं समाजसेवी, सुशील ओझा व्यवसायी, देवकरण प्रमुख भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र, शैलेश कोऑर्डिनेटर नमामि गंगे, डॉ शशिभूषण मिश्र अधिवक्ता एवं साहित्यकार के अलावा रामानंद तिवारी प्रमुख गायत्री शक्तिपीठ बक्सर, श्री अरुण ओझा, मिथिलेश कुमार, संजीव सिंह, राजीव कुमार पाठक, प्रकाश मिश्र, डॉ एस एन चतुर्वेदी शिक्षाविद एवं बांसुरी वादक, शालिनी एंड्रयूज शिक्षाविद एवं समाजसेविका एवं गुड्डू पांडेय सर समेत अनेको लोग उपस्थिति रहे।

