फाउंडेशन स्कूल ने अपने दस विद्यार्थियों को डॉ. सी वी रमन स्कालरशिप सम्मान से किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आज के दौर में जब समाज में वैश्वीकरण, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, बढती हुई महँगाई, देश की बढती हुई आबादी, बेरोज़गारी की समस्या, शिक्षा को कैसे प्रासंगिक बनाया जाए, स्कूली शिक्षा को कैसे इस प्रकार का बनाया जाए की विद्यार्थी विद्यालीय शिक्षा पूर्ण करते हुए, अपने पैरो पर खड़े हो सकें, इन तमाम चीजों की बातें लम्बे समय से होती आ रही हैं, लेकिन जब इनके क्रियान्वयन की बात आती है, तब कहीं ना कहीं उनपे चुनौतियाँ दिखती पड़ती हैं I








फाउंडेशन स्कूल के प्रचार्य विकास ओझा ने कहा की नयी शिक्षा नीति को लागू होने में अभी समय है, ऐसे में, 28 फ़रवरी को आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा के दरमियान फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो I जब दर्शकों में और विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने यह देखा की विद्यार्थी ब्लड ग्रुप की जाँच करके यह बता पा रहे हैं कि ब्लड ग्रुप क्या है, और उसकी पहचान कर पा रहे हैं I साथ ही विद्यार्थी यह देख पा रहे हैं, कि ब्लड में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी है, बीपी की जाँच कर पा रहे हैं, डीएनए का एक्सट्रैक्शन करके सामने दिखा पा रहे हैं, इन तमाम चीजों को होते हुए देखना न सिर्फ विशिष्ट अतिथि के लिए बल्कि विद्यालय के तमाम शिक्षकों के लिए, अत्यंत ही हर्ष का विषय रहा और इसने आगे का भी रास्ता स्पष्ट किया की किस प्रकार से शिक्षा को रोज़गार मुखी बनाया जा सके। यह सब कुछ करने वाले विद्यालय के शिक्षक शिवम् राधा कृष्णा ने इस अवसर पर बताया कि इससे कई आगे बढ़ कर के हमारे विद्यार्थी और भी बेहतर कर सकते हैं I उन्हें ज़रुरत है तो सिर्फ मार्गदर्शन की. पूरे विद्यालय परिवार ने इस शानदार गतिविधि के लिए और रोज़गार उन्मुखी प्रयोगशाला के लिए शिवम् राधा कृष्णा को सम्मानित किया गया I



शिवम राधाकृष्ण जो एक युवा शिक्षक के तौर पे विद्यालय के जीव विज्ञान के वरीय शिक्षक के तौर पे योगदान दे रहे हैं, उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया और सभी विद्यालायों के लिए आगे का एक मार्ग प्रसस्त किया है I इस समूह के सभी सदस्य विद्यार्थिओं के उत्कृष्ट प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने डॉ. सी वी रमन स्कालरशिप सम्मान नीदा, अल्मास, आयरा, अनोखी, नाज़नीन, आरिफ़ा, रिया, प्रज्ञा, श्रेया और दिलशाद को प्रदान किया है I इस समूह के विद्यार्थी विशेष तरह के कोर्स को करेंगे जिससे वो नीट की तैयारी करेंगे I यह कोर्स उनको 100% स्कालरशिप पर प्रदान कराया जा रहा है, साथ ही साथ उन्हें मेडिकल कॉलेज का भ्रमण भी कराया जाएगा I

