प्रिंटिंग प्रेस संचालको के साथ नप ईओ ने की बैठक, ट्रेड लाइसेंस लेने का जारी किया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर नगर परिषद बक्सर क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों के बैठक किया गया।








कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की शहर की सुंदरता में जगह जगह स्थानों पर फ्लैक्स बैनर लगाकर छोड़ दिया जाता है। जिससे शहर की सुंदरता पर ग्रहण लग जाता है। वही उन्होंने सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा की अपने प्रिंटिंग प्रेस के नाम से ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य रूप से ले लिया जाय तथा यह भी कहा गया कि यदि प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों के द्वारा कोई भी बैनर पोस्टर लगाया जाता है या सटाया जाता है तो उसको हटाने की भी जिम्मेदारी संबंधित प्रिंटिंग प्रेस की होगी। ऐसा नहीं होने से नगर परिषद बक्सर की सुंदरता और सफाई में काफी प्रभावित हो रहा है इसलिए आप सब भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें।



