OTHERS
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रधान सचिव ने विभागीय योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को पंकज कुमार प्रधान सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा जिला में विभागीय योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, अति पिछड़ा कन्या उच्च विद्यालय एवं निर्माणाधीन पिछड़ा बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को विभागीय निदेशानुसार जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव पंकज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

