पटना में आयोजित बिहारी हीरो सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे बक्सर के डॉ दिलशाद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को बिहार के राजधानी पटना में रीला पैलेस में आयोजित बिहारी हीरो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे बिहार के हर जिले से निकलकर चमकते सितारे को सम्मानित किया जाएगा जहा बॉलीवुड फेम भाग्य श्री सहित कई राजनेता अभिनेता शिरकत करेंगे।








जानकारी के अनुसार सजेगी पटना में महफिल बिहार स्टार्स की। अद्भुत अविश्वसनीय आयोजन में शिरकत करेंगी हिंदी फिल्मों में नब्बे के दशक में युवा दिलो पर राज करनेवाली सुपरस्टार भाग्यश्री। कार्यक्रम में बक्सर के लाल डॉक्टर दिलशाद आलम भी होंगे सम्मानित जो अपनी प्रतिभा और समाज सेवा के दम पर हुए बिहार स्टार में जाने का मौका मिला है। मौके पर BIB के श्रीकांत ने सबको बधाई दी है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाने और विजेताओं को सम्मानित करने की बात कही है। इसके पहले भी जया किशोरी कार्यक्रम में शिरकत कर चुकी हैं। डॉक्टर दिलशाद आलम ने बक्सर वासियों का अपने मार्गदर्शकों को बधाई दी और कहा पुरस्कार से प्रेरणा मिलती है और अपने काम में निखार लाने का मौका मिलते है। बक्सर में 1 लाख पेड़ और 11 जोड़ी शादी कराकर हर महीने विधवा माताओं की सेवा से लेकर साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर अपने स्वास्थ्य कार्यक्रमों से सेवा में लगा रहता है। जिसे सभी ने सराहा। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की पहचान जिले में हर जगह है जो सामाजिक न्याय दिलाता है जिसके बिहार प्रदेश सचिव भी दिलशाद आलम हैं।





