नौ दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाएं : देवेश कुमार
जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में अवर न्यायधीश सह सचिव देवेश कुमार अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाएं।








गुरुवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय प्रांगण में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। प्रथम बैठक पैनल अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं पैनल अधिवक्ताओं से की गई। दूसरी बैठक पारा विधिक स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे पारा विधिक स्वयंसेवकों से की गई। जिसमें सचिव, देवेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर को हमारे देश के सभी जिलों के जिला न्यायालय में किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को आपसी सुलह के आधार पर निपटारा करवाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा की इसके लिए लोगों को प्रेरित करना, इसके फायदे के बारे में लोगों को बताना, हमारा मुख्य उद्देश्य है। लोक अदालत से होने वाले सुलह के मामले को आप सभी न्यायालय में लंबित वादों को चिन्हित कर उनके पक्षकारों को उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताएं जिससे अपने वादों को सुलह करने के लिए वे प्रेरित हो।


इसके पूर्व में भी ग्राम पंचायत राज अधिकारी, सर्टिफिकेट ऑफिसर, आदि व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, बक्सर , अनुमण्डल न्यायिक दंडाधिकारी, सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ सचिव ने बैठक कर ली है। जिसमें उन्होंने अपने-अपने न्यायालय में लंबित सुलहनिए वादों को चिन्हित कर दोनों पक्षकारों के बीच नोटिस के माध्यम से सूचित कर उन्हें न्यायालय में अपने वादों को सुलह करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
मौके पर पैनल अधिवक़्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव, रंजन कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, कुमारी अरुणिमा, किरण कुमारी, चंद्रकला वर्मा, शमशाद खान, आरती कुमारी, कंचन कुमारी, आदि वहीं विधिक स्वयंसेवक राहुल कुमार दुबे, गजेंद्र नाथ दुबे, हरे राम यादव, अनिल कुमार पाण्डेय, अविनाश श्रीवास्तव, शिव दयाल पाण्डेय, नितु कुमारी पाण्डेय, मदन प्रजापति एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

