नगर थाना में 30 अनुज्ञप्ति धारकों द्वारा शस्त्रों का कराया गया भौतिक सत्यापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर जिला के सभी अनुज्ञप्ति शस्त्र धारकों के शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन आवश्यक है। शस्त्र नियमावली 2016 के नियम 30 एवं 112 के तहत जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों की शस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों के भौतिक सत्यापन हेतु थानावार दण्ड अधिकारियों की उपस्थिति में दूसरे चरण में 15 से 17 फ़रवरी तक किया जाना सुनिश्चित किया गया था। जिसके तहत शुक्रवार को नगर थाने में 30 शस्त्र धारकों द्वारा सत्यापन करवाया गया।








ज्ञात हो की बक्सर नगर के लिए प्रतिनियुक्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा द्वारा शस्त्र एवं कारतूस का सत्यापन पहले चरण में 5 से 7 फरवरी तक किया गया था। वही दूसरे चरण में शुक्रवार को रोहित कुमार मिश्रा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र धारकों के अनुज्ञप्ति, शस्त्र व कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। उन्होंने बताया की 30 अनुज्ञप्ति धारकों का सत्यापन भौतिक किया गया है।




