देश के लिए बलिदान हुए महापुरुषों के लिए जागरूक होना जरूरी है : जयशंकर पांडे




न्यूज विजन । बक्सर
एक वर्ष पूर्व संघ के केशव प्रौढ़ व्यवसाई शाखा, पानी टंकी द्वारा नित्य माल्यार्पण जागरण अभियान को शुरू करके अपने शहर के हृदय में अवस्थित भगत सिंह चौक पर पूरे एक वर्ष हर मौसम में नित्य शाखा के पश्चात् समाज के साथ नित्य अलग अलग व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण सम्पन्न होता था। जिसमें भारत माता की जय, वन्दे मातरम,भगत सिंह अमर रहे, जहां बलिदान हुए भगत सिंह वो लाहौर हमारा है जैसे उद्घोष से चौक गूंज उठता था।
गुरुवार को एक वर्ष का संकल्प पूरा होने पर हर्षोल्लास के साथ प्रात: सात बजे सभी गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवक उपस्थित होकर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय अधिकारी जयशंकर पांडे ने कहा कि यह अभियान जागरूकता के दृष्टि से स्वयंसेवकों ने अपने हाथों लेकर पूर्ण किया है। अपने महापुरुषो के प्रति हमको जागरूक होने की आवश्यकता है उनके देश हित में किए गए कार्य, देश के लिए बलिदान होना प्रेरणादायि है, यह अभियान के अंतर्गत देश के महापुरुषों के निकट प्रतिदिन आने से उनके बारे में जानने का सौभाग्य प्राप्त होता है व एकता अखंडता का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम का संचालन विहिप के नगर अध्यक्ष अवधेश पांडे ने किया।
कार्यक्रम में नगर संघ संचालक ओम प्रकाश वर्मा, जिला प्रचार प्रमुख राजेश प्रताप सिंह, सेवा निवृत अधिकारी प्रकाश कुंवर, नगर व्यवस्था प्रमुख अनिल श्रीवास्तव, हीरालाल वर्मा, अतुल मोहन प्रसाद, राजकुमार, सुमन श्रीवास्तव, माधव चंद्र श्रीवास्तव, डॉ प्रिय रंजन चौबे, सह जिला शारीरिक प्रमुख अविनाश कुमार, दिनेश उपाध्याय, संजय गुप्ता, निशांत उपाध्याय, मंटू कुमार, मुन्ना कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक व नागरिक उपस्थित थे।









