देशी कट्टा व कारतूस के साथ घोनसारी पुल से पिता पुत्र गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार की रात बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमे किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के पूर्व डुमरांव अनुमंडल के सिकरौल थाना द्वारा पिता-पुत्र को लोड़ेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी सिकरौल पुलिस के द्वारा घोनसारी पुल के पास हुई।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी की अनुसार डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो व्यक्ति आर्म्स के साथ रोहतास के मेदनीपुर की तरफ से सिकरौल थाना क्षेत्र में आ रहे है। जिसमे सिकरौल थाना थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार यादव को टीम बनाकर छापेमारी के लिए लगाया है। उसी दौरान घोनसारी पुल के समीप बाइक आते दिखी। जिसे रोका गया तो भागने लगा। जिसके बाद पीछा कर पुलिस ने पकड़ा। उन्हें जब सर्च किया तो उनके पास एक डबल बैरल के देशी कट्टा व चार जिंदा कारतुस बरामद किया गया। कहां जा रहे थे उनकी प्लान क्या थी! पुलिस सभी विन्दुओं पर पूछताछ कर रही है। दोनों व्यक्ति की पहचान रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र में अवाढ़ी गांव निवासी योगेश प्रकाश सिंह पिता जितेंद्र सिंह व जितेन्द्र सिंह पिता अम्बिका सिंह के रूप में हुई।

