डॉ के के मंडल महिला महाविद्यालय व रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड में 75 वे गणतंत्र दिवस हृदय नारायण सिंह ने किया झंडोत्तोलन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर का एकमात्र महिला महाविद्यालय डॉ के के मंडल महिला कॉलेज परिसर में 75 वे गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व सदर विधायक हृदय नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। वही उन्होंने सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया और महाविद्यालय की छात्राओं शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से अध्ययन अध्यापन एवं अपने दायित्व के निर्वाहन के प्रति सलाह दी।











झंडोतोलन के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन पूर्व प्रचार्य डॉक्टर चंद्रेश्वर नारायण सिंह एवं अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमारी मीना सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रोफेसर रामाधार सिंह तथा प्रोफेसर अनिल कुमार द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में छात्राओं सहित प्रोफेसर परमहंस सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह यादव, सूर्य नारायण सिंह, चंद्रमणि लाल, मनोज कुमार, रामवती कुमारी, मनोरमा कुमारी, विजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, धीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, भुनेश्वर यादव, रामनाथ सिंह, राम प्रवेश सिंह, रमाकांत सिंह समेत अनेकों लोग शामिल रहे।
दूसरी तरफ ह्रदय नारायण सिंह ने रेलवे स्टेशन स्थित शिक्षित बेरोजगार ऑटो रिक्शा चालक संघ के स्टैंड में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. मौके पर बृजमोहन ठाकुर, फारुख मुखिया, सलीम अंसारी समेत अनेको लोग शामिल रहे।

