OTHERS
डीएम ने किया पंचकोशी परिक्रमा स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा पंचकोसी परिक्रमा का स्थल भ्रमण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चरित्रवन, नुआँव एवं अहिरौली पंचकोसी परिक्रमा स्थल भ्रमण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।








डीएम द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को सभी संबंधित पंचकोसी परिक्रमा स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल, साईन बोर्ड, तोरण द्वार एवं पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रेम स्वरूपम, प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ज्योत्स्ना निधि, श्रवण तिवारी एंव पंचकोसी परिक्रमा समिति के डॉ रामनाथ ओझा के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

