OTHERS
ट्रेन हादसे के 34 घंटे बाद दानापुर-डीडीयू रेल खंड के अप लाइन का परिचालन आरंभ




न्यूज विजन । बक्सर
रघुनाथपर ट्रेन हादसे के बाद बुधवार से दानापुर-डीडीयू रेल मंडल का अप और डाउन लाईन पुरी तरह से ठप था। इस घटना में लगभग 100 मीटर तक पटरी पूरी तरह उखड़ गया था। वही रेलकर्मियों व अधिकारियों के कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 34 घंटे बाद रेल परिचालन शुरू हुआ।
पहली ट्रेन 13209 अप पटना-डीडीयू का परिचालन हुई। जिसके बाद अधिकारियों व यात्रियों ने राहत की सांस ली। परन्तु अभी भी डाउन लाईन में अभी परिचालन शुरू नही हुई है। मरम्मत का कार्य चल रहा है। दानापुर रेलमंडल के पीआरो पृथ्वी राज ने बताया कि अप लाइन में परिचालन चालू हो गई।









