OTHERS
जिले में नल जल योजना को सफल बनाने के लिए अनुरक्षको का दस दिवसीय पलम्बर का प्रशिक्षण आरम्भ




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले में नल जल योजना को सुचारु रूप से चलाने को लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के अनुरक्षकों का पलम्बर की 10 दिनों के प्रशिक्षण का शुभारम्भ शहर ने नया बाजार स्थित श्रद्धा आश्रम कॉलोनी में पीपल ट्री के द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा और जिला पंचायती राज के नोडल द्वारा किया गया।
जिले में नल जल योजना को सुचारु रूप से चलाने को लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के अनुरक्षकों का पलम्बर की 10 दिनों के प्रशिक्षण का शुभारम्भ शहर ने नया बाजार स्थित श्रद्धा आश्रम कॉलोनी में पीपल ट्री के द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा और जिला पंचायती राज के नोडल द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल ने सभी अनुरक्षकों को सही तरीके से प्रशिक्षण लेकर जिले में में सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल जल को सफल बनाना होगा। जिला पंचायती राज के नोडल इंदु रानी ने सभी लाभुकों को ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी एवं प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के उपरांत नल जल योजना को सुचारू रूप देखने की बात कही। इस दौरान संस्था के निदेशक रवि रंजन चौबे ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और 10 दिनों तक प्रशिक्षण को पूरा करने की बात कहा। अनुरक्षकों के लिए ट्रेनिंग आयोजित किये जाने पर जिले के सभी अनुरक्षकों ने सभी खुशी जाहिर की एवं सभी ने एक स्वर में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग लेने की बात कही। मौके पर संस्था के संजीव तिवारी, सम्मा परवीन, सहिस्ता परवीन, राजेश कुमार, जूली परवीन, अजीत पाठक, सूरज, विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

