जिला पंचायत संसाधन केन्द्र भवन का डीडीसी ने किया शिलान्यास
4,16,44,000 रूपये की राशि से बनेगा भवन




न्यूज विजन। बक्सर
मंगलवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल द्वारा जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डीपीआरसी) भवन निर्माण हेतु अधिदर्भक र्क्वाटर जिला परिषद की भूमि खाता संख्या 180, खेसरा संख्या 244 पर भूमि पूजन किया गया।








जिला पंचायत संसाधन केन्द्र भवन का कुल प्राक्कलित राशि 4,16,44,000 रूपये है। इस भवन का कार्यान्वयन कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन इकाई प्रमण्डल बक्सर के द्वारा करवाया जायेगा। इस भवन का उपयोग जिला के अंतर्गत निर्वाचित प्रतिनिधियों यथा जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, सरपंच एवं उप सरपंचों को दिया जायेगा। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष-सह-कार्यकारी अध्यक्ष जिला परिषद बक्सर, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद एवं जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

