OTHERS
जियुतिया से आरंभ होगा किला मैदान में विजयादशमी महोत्सव




न्यूज विजन । बक्सर
विजय दशमी महोत्सव 2023 को लेकर शहर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर रामलीला समिति द्वारा बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम अवतार पांडे ने किया जबकि संचालन बैकुंठ नाथ शर्मा ने किया।
बैठक के दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की वृंदावन की विश्व विख्यात रामलीला मंडली द्वारा रामलीला और रासलीला का मंचन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ जीवित्पुत्रिका पर्व के दिन संध्या में भव्य उद्घाटन किया जायेगा। वही वनवास के दौरान झांकी नगर भ्रमण के पश्चात केवट संवाद कवलदह पोखरा के समीप प्रस्तुत किया जायेगा। और विजय दशमी के दिन भव्य आतिशबाजी के साथ रावण और मेघनाथ वध का मंचन किला मैदान में किया जायेगा। बैठक में सुरेश संगम, साकेत कुमार, कृष्ण बिहारी चौबे, धर्मेंद्र माली, बासुकी नाथ सिंह, राघव कुमार पांडेय समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

