चक्की प्रखंड में साबित खिदमत और सत्य स्वराज फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ फ्री स्वास्थ्य कैम्प




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन और सत्य स्वराज फाउंडेशन ने जिले के चक्की प्रखंड में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और हाइजीन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया जो कि अलग-अलग गाँव से आए हुए थे। शिविर के दौरान लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइट और वेट , BMI का जाँच हुआ l वही लोगों को डेंटल हेल्थ और आई केयर के बारे में बताया गया l








कैंप में महिला और पुरुष दोनों ने भाग लिया इसका आयोजन सुबह 11 बजे शुरू हुआ और इसका समापन दोपहर 3 बजे हुआ l कैम्प को सफल बनाने में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम, निदेशक साबित खिदमत फाउंडेशन,डॉक्टर मनीष कुमार एवं उनके सदस्य इम्तियाज की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, दीपक दुबे, मनीष, सिकंदर, चंदन शामिल हुए। मनीष मिश्रा ने बताया की फाउंडेशन द्वारा ऐसा फ्री मेडिकल कैंप जिले के सभी प्रखंडों में बारी बारी आयोजित किया जायेगा।



