गाजीपुर के दउरा और आरा के सुप से जिले के व्रती करेंगी छठ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर में बाजार सज गए है। रामरेखा घाट रोड स्थित परिसदन मोड़ पर बांस के बने सूप, दउरा की अनेको दुकाने सज गयी है। बांस के बने दउरा 150 रूपये से 300 रूपये तक बिका रहे है। वहीं सूप की कीमत 50,60 और 70 रुपया का बिक रहा है। छठ व्रतियों ने इसकी भी खरीदारी शुरू कर दी है।











सुप दउरा के विक्रेता भवनाथ ने बताया की पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष हर सामान पर लगभग 20 रु की बढ़ोतरी हुयी है। वही बतया की सुपला आरा से लाये है और दउरा गाजीपुर से आया है इसके साथ ही कुछ दउरा बक्सर से भी लाये है। वहीं शुक्रवार को नहाय खान के साथ तीन दिवसीय छह महापर्व की शुरूआत हो जाएगी। हर क्षेत्र में सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मुहल्लों से लेकर छठ घाट तक सफाई अभियान जोर पकड़ चुका है। वहीं जगह-जगह पर तोरणद्वार, आकर्षक लाइट लगाए जा रहे है।

