क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेदारों को तस्करों व चोरों से निबटने के लिए गश्ती बढ़ाने का दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार के शाम एसपी मनीष कुमार द्वारा जिले के पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मासिक समीक्षा सह क्राइम मीटिंग का आयोजन कार्यालय कक्ष में देर शाम किया गया। जो की देर शाम छः बजे आरंभ होकर देर रात तक चली।










क्राइम मीटिंग में मौजूद पुलिस कप्तान मनीष कुमार जिले के सभी थानेदारों को बारी-बारी से मुखातिब हुए। इस बीच उन्होंने थानेदारों से मुकदमों को निष्पादन व फरार अपराधियों को धर पकड़ सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारियां हासिल की। उन्होंने गंगा किनारे के सभी थानेदारों को हिदायत देते हुए कहा की घने कोहरे में गंगा के रास्ते शराब कारोबारियों के हलचल तेज हो जाती है। वही चोरी की भी घटनाएं रात को होने लगती है। कुहसा में वाहन चेकिंग व शराब कारोबारी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी बाईस जनवरी को अयोध्या में होनेवाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर मंदिरों में भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही दिन में बैंक चेकिंग, एटीएम चेकिंग वह ज्वेलरी के दुकानों के आसपास भी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। मीटिंग में मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, सदर डीएसपी धीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अमीषा राणा व इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सार्जेंट मेजर उमेश चंद्रा के अलावा विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

