OTHERS

किला मैदान में डीएम अंशुल अग्रवाल ने 75 वें गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा, झंडे को दी सलामी

विगत वर्ष में जिला चहुमुखी विकास किया है जिसमे समाज के प्रत्येक वर्ग को बढ़ने का मौका मिला : डीएम  

न्यूज़ विज़न। बक्सर

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के किला मैदान में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली। इसके पूर्व डीएम ने नगर के शहीद स्मारक पर पहुंच शहीदों को पुष्पांजलि किया। तत्पश्चात किला मैदान में पहुंचकर एसपी मनीष कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया जिसके बाद किला मैदान स्थित मुख्य मंच पर पहुंच झंडोतोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। साथ ही एमपी हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।

 

झंडोतोलन के पश्चात जिले के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा की हमें विश्व का सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश होने का गर्व है। वही बक्सर जिला विगत वर्ष चहुमुखी विकास किया है जिसमे समाज के प्रत्येक वर्ग को बढ़ने का मौका मिला। इसके साथ की बीते 26 नवम्बर को मद्य निषेद्य दिवस बेहतर कार्य के लिए जिला को सम्मानित किया गया। सजग जीवकोपार्जन योजना के तहत 103 परिवारों को लाभान्वित किया गया। लगातार जिला का रैंकिंग प्रथम पांचवा बना हुआ है। राज्य में शहरी स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर रैंकिंग मिला, जल जीवन हरियाली योजना में निरंतर जिला प्रथम स्थान पर हैं।

डीएम के संबोधन के पश्चात सैप जवान, होमगार्ड के जवान, महिला पुलिस बल और बिहार पुलिस के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। वहीं 75 वें गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झांकी का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमे आईसीडीएस द्वारा भारत माता के साथ सेविका सहायिकाओ द्वारा कन्या उत्थान योजना, बेटी एक वरदान है। केंद्रीय कारा द्वारा जेल में रोजगार के साधन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना , बिहार शिक्षा परियोजना, नगर परिषद् द्वारा डोर टू डोर कचड़ा उठाव के अलावा अन्य झांकिया प्रस्तुत की गयी। झंडोतोलन के दौरान मुख्य मंच पर एसपी मनीष कुमार, एसपीजीआरओ किशोरी साह, एडीएम प्रमोद कुमार, वरीय उप समहर्ता, एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा, डीएसपी धीरज कुमार, सुचना जनसम्पर्क पदाधिकारी विनोद कुमार समेत अनेको पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button