OTHERS
कतकौली लड़ाई मैदान में योग शिविर आयोजित




न्यूज विजन । बक्सर
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बक्सर लड़ाई मैदान कतकौली मे सुबह साढ़े पांच बजे योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे बक्सर भविष्य निर्माण मिशन संस्थापक सह समाजसेवी के डॉ राजेश मिश्रा ने शिविर में मौजूद लोगों को योग क्रियाएं सिखायीं व उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने इस योग शिविर में 50 से भी अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। और सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं योग की अन्य क्रियाएं पूर्ण कीं।

